Silkyara Tunnel बचाव अभियान में आई तेजी, हालात जानने खुद उत्तरकाशी पहुंचे CM धामी

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को जानकारी दी है। उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी से कार्य किया जा रहा है। सीएम धामी ने बताया कि सिलक्यारा टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तरकाशी पहुँच रहा हूँ.

बुधवार को उन्होंने ट्विट किया कि इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं। ऑगर मशीन से पुनः कार्य आरंभ करते हुए कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त उपकरणों के माध्यम से ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज दोनों ड्रिलिंग विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है.

सीएम धामी ने बताया कि NDRF एवं SDRF की सहायता से अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार कर लिया गया है, इसके उपरांत एक-एक कर के सभी की चिकित्सकों से बात करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मनोचिकित्सक से भी उनकी बात करवाई जा रही है। श्रमिक बंधुओं की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *