सीएम धामी ने आज कि टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान समर्पण भाव से दिन-रात कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया।
सीएम धामी ने कहा कि टनल में फंसे सभी श्रमिक बंधुओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग एवं अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स परस्पर समन्वय के साथ तीव्र गति से राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
सीएम धामी ने बताया कि आज मजदूरों से बात हुई है सभी मजदूर ठीक है। मजदूरों को भोजन पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हैदराबाद से कटर लाया जा रहा है इसके साथ ही प्लाज्मा कटर भी मंगवाया गया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि उनका सारा ध्यान मजदूरों को निकलाने पर है।