स्वच्छ पर्यावरण ही है विकास का आधार व जीवन का मूल भूत अधिकार -कुलदीप सिंह ललकार

आज पर्यावरण दिवस को मनाते हुऐ राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के द्वारा गाँधी पार्क में वृक्षारोपण व पौधरोपण कर सभी को पर्यावरण दिवस की शुभ कामनाये देतें हुए पर्यावरण सरक्षण के कार्यों में भागेदारी हेतु प्रेरित किया आज गाँधी पार्क में अलग किस्मो के पेड़ पौधे लागये गये वहीँ सभी से ये अहवान किया की अत्यधिक गर्मी हो रही है सभी आपनी छतों में पानी बर्तन में भर कर रखे ताकि परिंदे इस पानी को पी कर आपनी शुदा को शांत कर सके करोना काल में व्यक्ति प्रकृति के नजदीक आ कर प्रकृति का महत्व जान गया था परन्तु एक बार पुनः व्यक्ति इस दोड़ भाग में फिर प्रकृति से दूर होता जा रहा है करोना काल में ऑक्सीजन के लिये हर तरफ मारामारी थी और उस वक्त हर व्यक्ति पर्यावरण का रक्षक बन गया था परन्तु धाक के तीन पात बात गई रात गई की कहावत फिर चरितार्थ हो रही है.

आज फिर अंधा ढूंड पेड़ काटे जा रहे है जब की यही वृक्ष हमें प्राण वायु प्रदान करते है इनकी रक्षा करने के नाम पर अंधा ढूंढ कटान कर हम ना केवल आपना अपितु आने वाली पीरियों से उनका जीवन छीन रहे है जब की प्रकृति ने ना केवल हमें फल पेड़ पौधे दिये अपितु हमें इनसे ऑक्सीजन प्राण वायु भी प्रदान करवाई है और पेड़ पौधा के होने से जल का भी संचय होता है आज से और अभी से हम सब को ये प्रतिज्ञा लेनी है की हम प्रकृति के सरक्षण में आपना आपना योगदान दें कर आपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार, राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनीष, अरविन्द मल्होत्रा, राष्ट्रीय संगठन सचिव कृष्ण गोपाल रुहेला, राष्ट्रीय सचिव अमित वर्मा, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रदेश माह मंत्री राकेश कुमार भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं, प्रदेश सचिव बिजेंद्र सेमवाल, शुभम ठाकुर, संगठन सचिव हेमंत शर्मा प्रदेश प्रभारी राजकुमार, दारा सिंह, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष राजेश नाथ जिला अध्यक्ष देहरादून शिवम भट्ट जिला माहसचिव पारस थपलियाल, जिला सचिव वैभव पंथ जिला संगठन सचिव अभिषेक राघव जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *