उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राणा का कार्यकाल गुरुवार 26 अक्तूबर को समाप्त हो गया, लेकिन वो शुक्रवार को भी आयोग दफ्तर में बैठे रहे। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। जून में लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफा के क्रम में, वरिष्ठतम सदस्य डॉ. जगमोहन सिंह राणा कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।
लेकिन राणा का छह साल का कार्यकाल भी गुरुवार 26 अक्तूबर को पूरा हो चुका है। अभी तक कार्मिक विभाग ने यहां किसी को चार्ज भी नहीं सौंपा है, इस कारण तकनीकी तौर पर आयोग अध्यक्ष का पद अभी खाली चल रहा है। लेकिन राणा शक्रवार को पूर्व की तरह शुक्रवार को फिर आयोग मुख्यालय पहुंच, अपने दफ्तर में बैठे नजर आए। इस कारण विपक्ष ने तत्काल ही इसे मुद्दा बना दिया।‘
ये किसने कहा कि मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है। मेरे कार्यकाल के बारे में शासन से पूछिए, मुझे शासन से कोई सूचना नहीं मिली है। शासन जैसा कहेगा, वही होगा।